Tata Docomo Call Details Kaise Nikale: आप हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने TATA Docomo Number Ki Call Details Nikal सकते है आपको केवल इन स्टेप को फॉलो करना है और आप बहुत ही आसानी से Tata Docomo Number की Call Details की जानकारी को हासिल कर सकते है!
Tata Docomo Call Details Kaise Nikale:
SMS के द्वारा कॉल डिटेल के लिए नीचे बताए गए स्टेप के अनुसार आपको टेक्स्ट मैसेज सेंड करना होगा
STEP: 1 सबसे पहले मोबाईल के Message Box को Open करें |
STEP: 2 अब आपको एक Message Type करना है PREPAIDBILL <SPACE> Email Address Send to 121 (Charges Apply)
ये मैसेज सेंड करने के बाद आपको कंपनी की तरफ से कॉल आएगी और अपने जो कॉल हिस्ट्री के लिए Apply किया है वो आपसे वेरीफाई करेंगे जैसे ही कंपनी आपके द्वारा किये गए अनुरोध को वेरीफाई कर लेती है तो कंपनी आपकी कॉल हिस्ट्री को आपके ईमेल एड्रेस पर सेंड कर देगी !
Last 3 Call Tata Docomo Call Details:
आपको एक Message Type करना है CALL Send to 121 (Charges Free)
इस प्रोसेस से आप केवल लास्ट 3 कॉल की जानकारी को हासिल कर सकते है इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है ये सेवा बिलकुल फ्री है इसलिए आप कभी भी इस सेवा का उपयोग कर सकते है!
6 Months Tata Docomo Call Details
listen@tatadocomo.com
अगर आप लास्ट 6 महीनो की कॉल डिटेल्स निकलना चाहते है तो आपको Tata Docomo को ईमेल सेंड करना होगा जिसमे आपको बताना होगा की आपको कॉल डिटेल्स की ज़रूरत है और ईमेल आपको अपनी Email-ID से भेजना है साथ ही आपको अपने Mobile Number से सम्बन्धित जानकारी भी देनी होगी उदाहरण नीचे दिया गया है किस तरह से आपको ईमेल भेजना है और उसमे क्या लिखना है !
For Example:
Hello Tata Docomo Team,
Subject: Call History
मुझे अपने मोबाइल नंबर (+91Mobile No) की लास्ट 6 महीनो की कॉल हिस्ट्री की ज़रूरत है इसलिए आपसे Request है की आप लास्ट 6 महीनो की डिटेल्स को मुझे उपलब्ध कराए !
Your Name:
Your Full Address:
Date Of Birth:
Last Recharge:
Last 3 Call Details:
ये सभी जानकारी को अच्छे से email में लिखना है और Tata Docomo की Email-ID पर भेज देना है Tata Docomo की Email ID ये है listen@tatadocomo.com
जैसे ही कंपनी को आपका Email Received होगा तो कुछ टाइम के बाद Tata Docomo की तरफ से आपके पास कॉल जिसमे आपसे वो वेरीफाई करेंगे की ये ईमेल अपने ही भेजा है और साथ ही वो आपको कॉल डिटेल्स का चार्ज भी बता देंगे
ईमेल द्वारा आप अपने Tata Mobile Number की कॉल डिटेल्स को बहुत ही आसानी से निकाल सकते है
दोस्तों अगर आप ये सोच रहे है के आप अपने Mobile से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स की जानकारी निकाल सकते है तो ऐसा मुमकिन नहीं है आप केवल अपने Tata Docomo नंबर की ही Call Details की जानकारी को हासिल कर सकते है
और आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे किसी और व्यक्ति कॉल डिटेल्स की जानकारी को हासिल करना गैर कानूनी है इसलिए आप अपने ही नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाले!
दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे किस तरह से Tata Docomo Mobile Number Ki Call Details Ko Nikal सकते है उम्मीद करते हैं की आपको हमारी ये पोस्ट पसद आयी होगी अपनी राय हमे कमेंट्स में ज़रूर बताए !