Sim Card Kiske Naam Se Hai

Sim Card Kiske Naam Se Hai सिम कार्ड किसके नाम से है

Posted by

Sim Card Kiske Naam Se Hai

Sim Card Kiske Naam Se Hai: दोस्तों वैसे तो Google Play Store आपको हजारो ऐसे Application मिल जाएगे जो दावा करते है कि आपको सिम कार्ड किसके नाम से है बता देगे लेकिन जो भी एप्लीकेशन इस तरह का दावा करते है असल में वो सब झूठे होते है और ये सब एप्लीकेशन लोगो को बेवक़ूफ़ बनांते है !

अगर आप ये जानना चाहते है की सिम कार्ड किस के नाम पर है तो आपको बता दे आप अपने नंबर के बारे में जान सकते है की सिम किसके नाम से रजिस्टर है अगर आप ये सोच रहे है की आप किसी के भी नंबर का नाम और पता जान सकते है तो ऐसा संभव नही है !

अगर आपको कोई व्यक्ति बार बार फोन करके परेशान कर रहा है और आप ये सोच रहे है के गूगल की मदद से या किसी Application की मदद से आप उस व्यक्ति की जानकारी हासिल कर सकते है तो ऐसा मुमकिन नही है किसी अन्य व्यक्ति के सिम कार्ड की डिटेल्स केवल पुलिस द्वारा ही प्राप्त की जा सकती है !

हम जो तरीका आपको बताने जा रहे है इससे आप ये जान सकते है की आपका नंबर किसके नाम पर है आज के टाइम में हर घर में 1 से ज्यादा मोबाईल और सिम होते है और कभी कभी ऐसा होता है की हमे याद ही नही होता है की कोनसा नंबर किसके नाम पर है !

Sim Card Kiske Naam Se Hai

हम जो तरीका आपको बताने जा रहे है इससे आप ये तो पता कर ही सकते है की सिम कार्ड किसके नाम पर साथ ही आप अपने कॉल डिटेल्स भी जान सकते है मतलब आप अपनी Call History भी निकाल सकते है वो भी बिलकुल फ्री में !

आप जिस भी सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करना चाहते है आपको उस सिम कार्ड की कंपनी के बारे में पता होना चाहिए हो सकता है आपका सिम Airtel, Jio, Vodafone, Idea, Tata Docomo या और किसी कंपनी का हो सकता है !

हम यहा पर ये मानकर चलते है की आपके पास Airtel का सिम है तो आप कैसे पता करेगे कि Sim Card Kiske Naam Se Hai है और Call Details आदि जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते है अगर आपके पास किसी और कंपनी का सिम है तो कोई बात नही सभी का तरीका सेम ही है !

ऐसे पता करे सिम मालिक का नाम:

सबसे पहले आपको Play Store में जाकर Airtel Thanks Apps Download करना है Application Download होने के बाद आपसे कुछ परमीशन मांगी जाएँगी आपको सभी को Allow कर देना है !

अब आपको इस Application में अपना मोबाईल नंबर डालना है जिसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है !

जैसे ही आप OTP को वेरीफाई कर लेते है आपके सामने इस नंबर की सारी डिटेल्स आ जाएगी जैसे की सिम कार्ड किसके नाम पर है, Call Details, Recharge Details और भी बहुत सी जानकारी आप देख सकते है !

अब हो सकता है आपके पास Airtel का सिम कार्ड न हो आपके पास किसी भी कम्पनी का सिम हो आप सेम इसी तरीके को फॉलो करके अपने सिम कार्ड की सारी जानकारी हासिल कर सकते है आपको सभी कम्पनी की एप्लीकेशन Play Store पर मिल जाएगी अगर आपको Application को Download नही करना चाहते है तो आप कंपनी की Official Website पर जाकर भी अपने सिम कार्ड की डिटेल्स प्राप्त कार सकते है !


Read Also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *