PVC Aadhar card Kaise Banwaye पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाए !

PVC Aadhar card Kaise Banwaye पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाए !

Posted by

PVC Aadhar card Kaise Banwaye पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाए !

PVC Aadhar card Kaise Banwaye

PVC Aadhar card Kaise Banwaye: आधार कार्ड के हर नागरिक के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ है आधार कार्ड के बिना आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते है इसलिए रोज़ाना आधार कार्ड की अहमियत बढ़ती जा रही है इसीलिए इससे बनाने वाली सरकारी संस्था UIDAI-Unique Identification Authority of India) ने PVC कार्ड पर आधार कार्ड प्रिंट कराना मान्य कर दिया है यह सुविधा खुद UIDAI-(Unique Identification Authority of India) ने दी है !

आप आधार कार्ड की Website से अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए PVC आधार कार्ड का ऑर्डर कर सकते हैं आपको बता दें यह कार्ड बिलकुल एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से पर्स में आ जाएगा PVC होने के कारण जल्दी खराब होने की चिंता भी नहीं रहेगी !

Benefits Of PVC आधार कार्ड

आपको बता दें कि PVC आधार कार्ड एटीएम वाले कार्ड की तरह ही है ऐसे में पानी से खराब होने या टूटने का डर नहीं रहेगा। इसके अलावा यह टिकाऊ है दिखने में आकर्षक है और सबसे लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटने, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्सट मोह्जुद है !

PVC आधार कार्ड फ़ीस

PVC कार्ड पर आधार को प्रिंट करवाने और घर मंगवाने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा। आप जितने लोगों का PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, उतने लोगों के लिए आपको फ़ीस जमा करनी होगी। यदि आपके परिवार में पांच व्यक्ति हैं तो आपको 250 रुपये का भुगतान करना होगा !

PVC आधार कार्ड ऑडर कैसे करे

सबसे पहले आप आधार कार्ड की सरकारी वेबसाइट https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint पर जाए अब आपके सामने दो विकल्प होंगे जिनमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने और ना होने के विकल्प शामिल हैं। इनमें से आप कोई भी विकल्प अपनी सुविधानुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।

इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का 12 डिजिट का नंबर डालना होगा. इसके बाद आपके सामने Captcha Code आएगा जिसे आपको Captcha स्थान पर दर्ज करना होगा जिसे भरते ही Send OTP का ऑप्शन Active हो जाएगा अब आपको Send OTP क्लिक करना है और ओटीपी आपके Register Mobile पर मैसेज द्वारा प्राप्त होगा अब आप अपने मोबाइल में OTP देखकर ओटीपी वाले सेक्शन में दर्ज करे !

अब आप अपने आधार अकाउंट में लॉग इन हो चुके है आपके सामने स्क्रीन पर पीवीसी आधार कार्ड का प्रीव्यू होगा साथ ही इसमें नीचे पेमेंट का ऑप्शन भी दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने से आप पेमेंट मोड़ में चले जाएगे जिसके जरिए आपको 50 रुपये फीस जमा करनी होगी इसके बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा !

पेमेंट करने के बाद आप रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं और फिर रसीद पर दिए गए 28 अंकों के Service Request Number से आप अपने PVC आधार कार्ड को ट्रैक भी कर सकते है !

यह प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद UIDAI 5 Working Days के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक विभाग को दे देगा इसके बाद डाक विभाग Speed Post के द्वारा आपके आधार कार्ड को आपके एड्रेस तक पहुंचा देगा !

अब आप अच्छे से समझ ही गए होंगे की पीवीसी आधार कार्ड के क्या फायदे है और किस तरह से बनवा सकते है और पीवीसी आधार कार्ड बनवाने में आपको कितना चार्ज लगेगा उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट ज़रूर पसंद आयी होगी !


Read Also:

Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *