Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye मीशो से पैसे कैसे कमाए !

Posted by

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 

Refer Code: UWDZLKQ50374

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों अपने आपने कभी न कभी मीशो ऐप के बारे में जरुर सुना होगा। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है वो बिना किसी खर्च के तो आपके लिए Meesho App बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

अगर आप इस ऐप के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दे कि यह एक ऑनलाइन स्टोर है। जो आपको काफी अच्छे दामों में बेहतर प्रोडक्ट उपलब्ध करवाता है। अगर आप इस ऐप में इसमें अकाउंट बनाकर इसके प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं। तो आपको इसका कमीशन मिलता है इसी कमिशन से आपकी कमाई होती है !

Meesho एक ऑनलाइन रीसेल Platform हैं जिसे हम दूसरे शब्दों में डिजिटल Marketing Application कह सकते हैं यह Play Store एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए Free उपलब्ध हैं !

Meesho App वह ऑनलाइन स्टोर हैं जहाँ भारत की बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करती हैं आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाकर आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मिडिया पर सेल करके अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं !

उदहारण: मान लीजिए आप मोबाइल Category से कोई अच्छा मोबाइल जिसकी कीमती 15,000 हजार हैं तथा उस पर आपकों 5 प्रतिशत का कमिशन मिल रहा हैं तो आप अपने लिंक से किसी ग्रुप में साझा करते हैं और कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं तो आपके शेयर से 15 हजार का 5 प्रतिशत यानी 750 रूपये कमा सकते हैं इसी प्रोसेस को डिजिटरल मार्केटिंग कहाँ जाता है !

Download Meesho App

Meesho Products Quality:

Meesho Products के बारे में जो सबसे अच्छी बात है वो ये की Meesho अपने Products की Quality को लेकर काफी सख्त है ये अपने प्रत्येक चीज़ों को लेकर काफी अच्छा तरीके से maintain करते हैं जो की Users की नज़र से अच्छी बात है!

साथ ही मीशो पर Flexible Exchange और Return सुविधा भी उपलब्ध हैं, यदि Customers को Products को लेकर यदि कोई Problem होती है तो Customers अपने खरीदे हुए प्रोडक्ट को सात दिन के अंदर वापस क्र सकता है !

Refer Code: UWDZLKQ50374

Is Meesho Application Safe:

Meesho Application बिलकुल सुरक्षित है और यह कोई Froud नहीं है Meesho एक Bengaluru-Based Social Commerce Platform है जो की दोनों Resellers और Emerging Brands की मदद करता है !

How To Use Meesho Application:

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Meesho App को डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के बाद आप को इस App पर Sign Up करना होगा। Sign UP करने के बाद आपको अपना एकाउंट मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होता है वेरीफाई करने के बाद आप को Meesho App में प्रोडक्ट शो होने लगेंगे और साथ मे Whatsapp Share बटन होगा।

आप जो भी आइटम को सेल करना चाहते है उस आइटम को चुन सकते हो और उस को Whatsapp Group में या अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हो जैसे ही किसी भी व्यक्ति को आपके द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट पसद आते है वो आपको आर्डर दे देगा आर्डर मिलने के बाद आप Meesho App से आर्डर बुक कर सकते है !

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Meesho App को डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के बाद आप को इस App पर Sign Up करना होगा। Sign UP करने के बाद आपको अपना एकाउंट मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होता है वेरीफाई करने के बाद आप को Meesho App में प्रोडक्ट शो होने लगेंगे और साथ मे Whatsapp Share बटन होगा।

आप जो भी आइटम को सेल करना चाहते है उस आइटम को चुन सकते हो और उस को Whatsapp Group में या अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हो जैसे ही किसी भी व्यक्ति को आपके द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट पसद आते है वो आपको आर्डर दे देगा आर्डर मिलने के बाद आप Meesho App से आर्डर बुक कर सकते है !

जब आप आर्डर बुक करते है उसी समय आपको अपना Margin सेट करना होता है जैसे अपने कोई प्रोडक्ट मीशो ऐप पर 200 रुपए में देखा है तो आप उसको 300 का सेल कर सकते है आपको अपने कस्टमर को 300 रुपए बताने है आर्डर बुक करते टाइम आपको अपना कमीशन 100 लिख देना है मीशो कस्टमर से 300 रुपए चार्ज करेगा और अपने 200 रुपए कट करके 100 रूपए आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा !

Download Meesho App


Beeper App Kya Hai | बीपर ऐप क्या है और इसके फायदे !

वेबसाइट की एअर्निंग कैसे चेक करे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *