Jio Ki Call Details Kaise Nikale

Jio Ki Call Details Kaise Nikale जिओ की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

Posted by

Jio Ki Call Details Kaise Nikale

Jio Ki Call Details Kaise Nikale  अगर Jio SIM card की कॉल डीटेल्स निकालना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपके पास इन्टरनेट होना ज़रूरी है और आप जिस किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है वो नंबर आपका ही होना चाहिए तभी आप कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है

Jio Ki Call Details Kaise Nikale:

आजकल सभी लोग अपने जिओ सिम की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं पर उन्हें यह नहीं पता होता है jio Ki call details Nikaalne Ka तरीका क्या है तो आज उन्हीं लोगों के लिए हमने ये पोस्ट लिखा है ताकि आप बहुत आसनी से अपने jio नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल पाए !

Jio sim की Call Details or History निकालना बहुत ही आसान है आप पिछले 6 महीने तक किसी की कॉल डिटेल निकाल सकते वह भी बिल्कुल फ्री में आपको कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है लेकिन अगर आप ज्यादा पुरानी call history देखना चाहते है तो कंपनी आप से चार्ज करती है !

Jio Call History:

अगर आप Jio user हैं तो आपके number की साभी details MyJio App पर मिल जाएगी यहां से आप Call की Details भी देख सकते हैं और इसका PDF भी आसानी से Download कर सकते हैं

आप हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने Jio Ki Call Details Nikal सकते है सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और प्ले स्टोर से MyJio App को इनस्टॉल करना है !

Follow These Step:

Step:1 My Jio App को install करिये

Step:2 अगर आप app मे jio number के साथ log in नहीं है तो इसे अपने jio no से log in करें.

Step:3 अब इस एप्लीकेशन में होम पेज में ही ऊपर सर्च बॉक्स दिखेगा और उसमें लिखा रहेगा my jio search तो आपको इसी सर्च बॉक्स में क्लिक करके टाइप करना है My Statement

My Statement सर्च करते ही आपके सामने स्टेटमेंट निकालने का पेज ओपन हो जाएगा।

स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले आप ऊपर डेट सिलेक्ट करेंगे यानी आपको कितने तारीख से कितने तारीख तक का statement चाहिये !

ऊपर डेट फ्लर्ट करने के बाद स्टेटमेंट के लिए नीचे आपको तीन ऑप्शन मिलेगा पहला view statement, दूसरा Email statement एवं तीसरा Download statement

View Statement यानी इस स्टेटमेंट को सिलेक्ट कर के नीचे सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आप माय जिओ ऐप में ही call details स्टेटमेंट को देख पाएंगे,

अगर आप Email Statement पर क्लिक करते है तो आपको अपना Email-ID डालना पड़ेगा और statement को आपके email id पर सेंड कार दिया जाएगा

Download statement अगर आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तो PDF फाइल आपके मोबाईल में डाउनलोड हो जाएगी !


Read Also:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *