Idea Ki Call Details Kaise Nikale दोस्तों कई बार हमें अपने मोबाईल की या किसी दूसरे मोबाइल की Call Details निकालने जरुरत पड़ जाती है तो आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताने जा रहे है जिसका यूज़ करके आप किसी भी idea Number ki Call Details का पता कर सकते हैं.
आप जिस किसी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाना चाहते है उस नंबर का एक्टिव होना मतलब चालू होना ज़रूरी है अगर सिम कार्ड एक्टिव नही है तो आप सिम कार्ड की Call Details नही निकाल पायेगे आईये जानते है कैसे कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है !
idea Ki Call Details Kaise Nikale
किसी भी मोबाइल की आपको Call Details निकालने के लिए आपको MY Idea App इनस्टॉल करना पड़ेगा इस एप के बारे में बात करे तो इसे गूगल प्लेस्टोर से इंस्टाल किया जा सकता है इसका मतलब ये एप गूगल द्वारा वेरीफाईड है इसको आप बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं !
आप किसी नंबर की कॉल डिटेल्स चाहते हैं तो इसका पता बहुत आसानी से लगाया जा सकता है। इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। यह सर्विस बिलकुल फ्री है। आप जिस मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं उसमें आपको एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी।
idea Ki Call History Kaise Nikale
वैसे तो MY Idea App को ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए बनाया गया है लेकिन इसमें इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की डिटेल भी मिल जाती है अगर आपको ज्यादा पुरानी कॉल डिटेल्स की जानकारी लेनी है तो आप को कुछ चार्ज देना पड़ेगा !
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और आपको इस स्टेप को फॉलो करना है !
Follow these steps:
1. प्ले स्टोर से MY Idea App डाउनलोड करें।
2. फिर app को खोलें और अपना 10 अंकों का आइडिया मोबाइल नंबर डालें।
3. फिर आपके मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा, OTP दर्ज करे और सबमिट बटन को दबाए
4. My Idea app पर सफलतापूर्वक रजिस्टर करने के बाद My Account पर जाएं वहां Call History का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
5. View Call History के ऑप्शन पर क्लिक करे। इस तरह से आपके मोबाइल नंबर की सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी और आप यहाँ यह भी देख सकते है किस नंबर पर कितनी देर बात हुई है।
6. अगली स्क्रीन पर आपका latest call details दिखाया जाएगा।