Beeper App Kya Hai

Beeper App Kya Hai | बीपर ऐप क्या है और इसके फायदे

Posted by

Beeper App Kya Hai

Beeper App Kya Hai

Beeper App Kya Hai: WhatsApp, Facebook Messenger, Telegram Or Signal आदि जैसे ऐप आज ज्यादातर लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन सभी एप्लीकेशन के मैसेजेस पर एक साथ नजर रखना मुश्किल होता है इस परेशानी के देखते हुए नया ऐप Beeper मार्केट में आ गया है जो इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है ! Prowpc

आपको भी इस बात से शिकायत होगी कि अलग अलग Chatting Application के लिए आपको अलग-अलग एप Download करने पड़ते हैं आपकी इस समस्या को Beeper Application ने खत्म कर दिया है।

Benifits Of Beeper App:

Beeper एक नया ऐप है जिसमें एक ही जगह पर WhatsApp, Facebook Messenger, Telegram Or Signal etc. 15 Messaging Platform मिलते हैं अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो Beeper Application सभी मैसेजिंग ऐप का जंक्शन है मतलब ये एक सेंट्रल हब की तरह काम करता है यानी आपके फोन में इंस्टाल सभी एप्लीकेशन के Notification को एक जगह दिखाएगा !

इस ऐप को Pebble के CEO और फाउंडर एरिक मिगिकोवस्की (Eric Migicovsky) ने पेश किया है Eric Migicovsky के मुताबिक, अब यूजर्स अपने Messeges को एक जगह पर देख सकेंगे ये ऐप 15 बड़े मैसेजिंग ऐप या सर्विसेज के लिए सेंट्रल हब के तौर पर काम करेगा !

Beeper App Charges:

Beeper के साथ एक थोडा नेगेटिव पॉइंट येही है की यह एप्यालीकेशन फ्री नही है यह एक Paid App है इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको 10 डॉलर यानी लगभग 730 रु खर्च चुकाने होंगे।

Beeper App Feature: 

Beeper Application का सबसे बड़ा Feature यही है कि आपको अपने फ़ोन में कई सारे ऐप को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा साथ ही इसमें किसी भी एप के चैट को Archive and Snooze करने का Option भी है !

यह ऐप अभी Play Store और apple store पर उपलब्ध नही है फिलहाल आप इस ऐप को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है !

Beeper Supported OS:

Beeper ऐप लोंच करते हुए फाउंडर एरिक मिगिकोवस्की ने कहा कि Beeper iMessage, android, Windows और Linux system पर भी काम कर सकेगा Beeper को पहले NovaChat के नाम से जाना जाता था यह Application ओप सोर्स मैट्रिक्स मैसेजिंग Protocol पर बना है इस ऐप को Pebble smartwatches के फाउंडर Eric Migicovsky ने बनाया है।

Beeper App Supported Application:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *