Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale

Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale एयरटेल की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

Posted by

Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale

Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale: दोस्तों पहले Airtel CDR (Call Details Recprd) Facility को Support करता था, Airtel के Official Websites से आप अपने Number को Register करके वहां से Call Details, SMS Details आदि जानकरी हासिल कर सकते थे !

लेकिन अब कुछ समय से एयरटेल ने इस Service को बंद कर दिया है लेकिन अभी भी आप Airtel Call Details ki जानकारी प्राप्त कर सकते है एयरटेल SMS सेवा से !

आप हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने Airtel Number Ki Call Details Nikal सकते है आपको केवल इन स्टेप को फॉलो करना है और आप बहुत ही आसानी से अपनी कॉल History पता कर सकते है !

Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale

SMS के द्वारा कॉल डिटेल के लिए नीचे बताए गए स्टेप के अनुसार टेक्स्ट मैसेज सेंड करना होगा !

STEP:1 सबसे पहले मोबाईल के Message Box को Open करें |

STEP:2 अब आपको एक Message Type करना है EPREBILL < SPACE > Month Name < SPACE > Email Address Send to 121 (Msg Charges Free Of Cost)

STEP:3 अब आपके नंबर पर ” Your bill request has been received ” लिखा हुआ मेसेज आएगा |

STEP:4 मैसेज भेजने के बाद आपके Email पर Statement का PDF आ जाएगा जो कि Password Protected रहेगा और इसका Password आपको Text Message के द्वारा मिल जाएगा !

STEP:5 इसके कुछ समय बाद एक और मेसेज आएगा जिसमे Password लिखे हुए आएंगे !

Note: Month मे First 3 letters ही डालना होता है, जैसे (JANUARY-JAN, FEBRUARY-FEB, MARCH-MAR, APRIL-APR, MAY-MAY, JUNE-JUN)

अगर आप सोच रहे है के आप अपने मोबाईल से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स की जानकारी निकाल सकते है तो ऐसा Posible नहीं है आप केवल अपने नंबर की ही Call Details को पता कर सकते है !

दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे किस तरह से Airtel Mobile Number Ki Call Details Ko Nikal सकते है उम्मीद करते हैं की आपको हमारी ये पोस्ट पसद आयी होगी अपनी राय हमे कमेंट्स सेक्शन में ज़रूर बताए !

Read Also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *