8 Sabse Khatarnak Mobile Virus Kaun Sa Hai

8 Sabse Khatarnak Mobile Virus | सबसे ख़तरनाक मोबाइल वायरस

Posted by

8 Sabse Khatarnak Mobile Virus Kaun Sa Hai

8 Sabse Khatarnak Mobile Virus 

8 Sabse Khatarnak Mobile Virus: मोबाइल फ़ोन को लेकर Male ware या Virus वाली खबरें आती रहती हैं। कुछ दिन पहले भी लगभग 150 ऐसे Android Application को गूगल ने अपने Play-Store से हटाया था जो User को जरबदस्ती Ads दिखा रहे थे और उन्हीं विज्ञापनों के जरिए उनके फोन में malware एप्लीकेशन install करवा रहे थे।

एक रिचार्ज के मुताबिक इन 8 लोकप्रिय Android App को फोन के लिए बेहद खतरनाक बताया गया है। ये Application आपके फोन के जरिए आपके बैंक Account में सेंध लगा सकते हैं। आइये जानते है इन एप्लीकेशन के बारे में !

Security रिसर्ज Form Check Point की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक इन application को मैलवेयर ड्रॉपर की Category में रखा गया है। इन सभी Aps में एक मैलवेयर ड्रॉपर ,Malware पहुंचाने वाला है जिसको ‘Clast82’ Name दिया गया है।

इन वायरस को खासतौर पर इस तरीके से Design किया गया है कि यह Google Play Protect को आराम से चकमा दे सकता है।

Example: के तौर पर इन आठों में से कोई भी एक एप आपके फोन में AlienBot Banker इंस्टॉल कर सकता है जो कि एक मैलवेयर है। इस मैलवेयर के जरिए हैकर आपके Phone में मौजूद Bank वाले Application में संदिग्ध Code डाल सकता है।

अगर इसके अलावा आपके फोन में MRAT भी install किया जा सकता है जिसकी मदद से आपके Phone को Remotely Control किया जा सकता है।

इन दोनों Programming के जरिए आपको Bank Application को Hack किया जा सकता है और आपके खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं। खास बात यह है कि इन दोनों malware के जरिए Two Factor ऑथेंटिकेशन को भी तोड़ा जा सकता है। आइये जानते है कोनसे है वो 8 ऐप !

फोन में बैंकिंग मैलवेयर पहुंचाने वाले एप्स

1. Cake VPN (com.lazycoder.cakevpns)

2. Pacific VPN (com.protectvpn.freeapp)

3. eVPN (com.abcd.evpnfree)

4. BeatPlayer (com.crrl.beatplayers)

5. QR/Barcode Scanner MAX (com.bezrukd.qrcodebarcode)

6. Music Player (com.revosleap.samplemusicplayers)

7. tooltipnatorlibrary (com.mistergrizzlys.docscanpro)

8. QRecorder (com.record.callvoicerecorder)

अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके फोन में है तो उसे तुरंत डिलीट करें। इसके अलावा आप अपने बैंकिंग एप का पासवर्ड भीचेंज कर ले !


Other Posts

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *